तांबडी सुरला मन्दिर गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 65km की दूरी पर है पणजी से ताम्बडी सुरला तक का रास्ता अत्यंत ही सुहावना एवं रोमांचक है मार्ग मे आपको मोर आदि देखने को मिल सकता है तथा यदि आप भाग्यशाली रहे तो आपको बारिश के मौसम में मयूर नृत्य भी देखने को मिल सकते है यह स्थान वालपोई से सिर्फ 22km दूर है।

तांबडी सुरला मन्दिर, गोवा
प्रकृति एवं मन्दिर के अतिरिक्त आपको वहा केवल कुछ बन्दर ही इधर उधर कूदते फादते नजर आयेंगे वहा हर तरफ अविश्वसनीय शान्ति है।आपको यहा केवल नदियों के धारा की ध्वनि एवं महकती चिड़ियों की आवाज़ ही मन्दिर के चारो तरफ सुनायी देती है। मन्दिर के गर्भगृह के दाहिने ओर मे कटे हुए सिर वाले नन्दी की प्रतिमा रखी हुयी है। सुरला नदी मन्दिर के समीप से ही होकर गुजरती हैं यहां का वातावरण एवं अवस्थिती इतनी वास्तविक एवं मौलिक है कि इस स्थान से आपको लगाव हो जायेगा और आपको यहा एक बार नही बल्कि बार -बार आने की इच्छा जाग्रत होगी। यहा महाशिवरात्रि का पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया जाताहै एवं नाट्य प्रदर्शन किया जाता है जिसमे वहा के स्थानीय लोगो के साथ-साथ वहा आये हुए पर्यटक भी सच्चे हृदय एवं श्रद्धा से पूजा अर्चना करते हैं एवं खुशियाँ मनाते है।
तम्बदी सुरला पहुचने का रास्ता-यह वाटरफॉल मन्दिर से 90 मिनट की दूरी पर है यदि आप महादेव मन्दिर आते है तो इस झरने की दुर्गम यात्रा आपकी पहली पसंद होगी।यह झरना घने जंगलों के मध्य में है इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि आप वहा के स्थानीय गाइड साथ ले जाये।यह यात्रा खड़ी एवं तीव्र ढलान वाली चढाई के कारण यहा जाने मे 90 मि. से अधिक समय भी लग सकता है।
तांबडीसुरला वाटरफॉल

तांबडीसुरला वाटरफॉल
एक बार इस फाल पर पहुचने के बाद आपकी ये कष्टमय एवं दुर्गम यात्रा, एक साहसिक एवं रोमांचकारी यात्रा में बदल जायेगी, जहा सांस लेती प्रकृति व्यापक एवं वृहद झरने और आपके चेहरे पर छोटे -छोटे बूँदो से पड़ने वाली बौछारे आपको एक नया अनुभव प्रदान करेगी।
वाटरफॉल का सफर – यात्रा
तांबडी मन्दिर से तांबडी सुरला वाटरफॉल तक जाने का रास्ता सरल एवं शान्त है जाते समय रास्ते मे आप पहाड़ी के नीचे से बहती धाराप्रवाह नदियां,शुद्ध हवा,एवं स्वच्छ व निर्मल जल देखकर आपको उस जगह से लगाव हो जायेगा। शुरू मे इस यात्रा का रास्ता अत्यंत शान्त है चारो तरफ किन्तु धीरे-धीरे परिसिमीत हो जाताहै।

वाटरफॉल का सफर – यात्रा
यद्यपि आप ये कभी नही चाहेंगे के रास्ते मे तेंदुए, चीता जैसे जानवरों आप के सामने आये पर हा (आपको ये सब यहा देखने को मिल जायेगा) आप तैयार रहिए यहा ये सब देखने लिए। क्योंकि ये बड़े छोटे विभिन्न प्रकार के सरीसृपों एवं जानवरों का घर है।छोटे बड़े सांप कोबरा आदि एवं कई छोटे जानवरों आपको मिल सकते है।
यहां कि सबसे अच्छी बात ये है कि यहा आपको खुब रंग बिरंगी चिडियाँ देखने को मिलेगी जो शहर के भीड़भाड़ भरी दुनिया मे मिलना दुर्लभ है। एवं मनमोहक तितलियाँ भी आपका ध्यान आकर्षित कर सकती है।
तांबडीसुरला वाटरफॉल कैसे पहुचे-
- मड़गाव से – मन्दिर लगभग 56 km दुर है मड़ गाव शहर से आपको पोडा शहर पार करते हुए 1:30 घण्टे का समय पहुचने मे लग सकता है।
- पणजी से – मन्दिर 69km पर स्थित है पणजी से ( गोवा की राजधानी) यहा पहुचने मे 2 घण्टे का समय लगता है।
तथा मन्दिर से वाटरफॉल जाने मे 90 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा।
तांबडी सुरला जाने का उचित समय-
यहा जाने का सबसे सही समय जून से दिसंबर माह तक है मानसून के समय यहा का मौसमअत्यंत सुहावना होताहै तथा पानी के फौहारे, तीव्र धाराप्रवाह पर्यटकों का मनमोह लेगी इसलिए यह महीना सबसे उत्तम है जबकि पर्यटक इस जगह का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। इस वक्त आप प्रकृति की गोद में शान्ति से जीवन का आनंद पा सकते है जहा आप एवं प्रकृति के अलावा कुछ बन्दर ही यहा वहा कूदते झूमते नजर आयेंगे।
तांबडी सुरला के समीप ठहरने का उचित स्थान-
तांबडी सुरला के समीप केवल गाव ही है इसलिए आपको आपकी सुविधाअनुसार रहने के लिए उचित स्थान नही मिल पायेगा अतः आप मन्दिर के आसपास वाले शहरों में ही ठहरे एवं वहा से मन्दिर देखने जाये या आप पास मे ही भगवानमहावीर नेशनल पार्क मे स्थित रिसोर्ट मे भी कमरा बुक कर सकते हैं । मन्दिर पर्यटकों के लिए साल के 365 दिन खुला रहता है और अधिकतर लोग मानसून मे ही आना पसंद करते है यहा का प्राकृतिक वातावरण देखने के लिए। इसके नजदीक कुछ और अत्यधिक देखे जाने वाले स्थानो मे बोन्डला वन्यजीव अभ्यारण्य, प्रसिद्ध दुधसागर जलप्रपात, मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान आदि।

भगवानमहावीर नेशनल पार्क
मन्दिर मे सामान्यत अत्यधिक भीड़ भाड़ एवं शोरगुल नही रहती इसलिए वहा आप कलकल बहती नदी यो के धाराप्रवाह की ध्वनि जो पवन के झोंको सी बहती है आपको सुनायी देगी एवं आनन्दित करेगी। मन्दिर के अहाते मे प्रवेश करते ही आपको दैवीय शक्तियो का एहसास होगा और इसके निर्माण काल के समय का आभास होगा ।यह स्थान प्रकृति के गोद जैसा है जो चारो तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआहै और एक तरफ खुबसूरत धाराप्रवाह है जहा पर अवश्य ही इश्वर के होने की अनुभूति होती है।
यदि आप शहर की व्यस्त एवं भागदौड तथा भीड़भाड़ भरी जिंदगी से कुछ पल के लिए आराम और शान्ति चाहते है तो यह स्थान अवश्य ही आप का ध्यान आकर्षित करेगा।
याद रखने योग्य बाते-
- आप अपने साथ कैमरा रखना न भूलें।
- आरामदायक कपड़े एवं जूते पहने।
- कैमरे के अलावा कोई अन्य कीमती वस्तु साथ मे न रखे।
- गन्दगी न फैलाये, साफ सुथरे स्थान पर कृपया प्लास्टिक ,खाली बाटल आदि न फेके।
- प्रकृति का आदर करे बदले मे वह आपको प्यार अवश्य देगा।
तांबडी सुरला टूर बुकिंग
यात्रा बुकिंग की जानकारी
- यात्रा का परिचालन स्थिती – पेपर्स नेस्ट रिसोर्ट, नार्थ गोवा।
- कठिनाई स्तर – मध्यम
1. तांबडी सुरला की निर्देशित ( 90 मिनट)
2. बुफेट लंच।
3. दो साहसिक कार्य ( फ्लाइंग फॉक्स एवं वाल क्लिम्बिग)
4. नेचुरल फिश स्पा
5. वर्तमान मे लागू कर दरे।
6. भोजन ।
नाश्ता
केन्द्र पोहा और चाय
• बुफेट लंच मेन्यु
- वेजिटेबल ग्रेवी डिश ( बीन्स, चीख पी , नारियल की ग्रेवी मे बना मिक्स वेजिटेबल)
- गोआन वेजिटेबल ( स्थानिय स्तर पर उगायी गयी पत्तेदार सब्जियां , ताजे बीन्स,भिन्डी गोआन तरीके से बना हुआ)
- पारम्परिक गोआन फिश करी -( कोकीन करी इमली के साथ जो चावल से खाया जाता है)
- गोआन फिश फ्राई –( फिश सौम्य मसालों एवं दलिये के साथ तला हुआ)
- चिकन करी गोआन तरीके से ( चिकन जाक्ता, चिकन विन्डलो )
- चावल
- भाखरी ( भारतीय रोटी)
- सलाद पापड़ अचार
- गोआन स्वीट डिश ( खीर पारसम , मागने ( साबूदाना और मीठे नारियल दूध के साथ)
ध्यान दे । - यातायात सुविधा इस पैकेज मे नही है कृपया स्थानीय मूल्य जाँच ले।
तथा मिनरल वाटर बाटल एवं अन्य व्यक्तिगत खर्चे इस पैकेज मे शामिल नही है